ऐ माता तेरे बेटे हम ... | Bhajan - 9 | Mata / Devi Bhajan ।। श्री देवी माता वंदना ।। Ae Mata Tere Bete Hum ...
(तर्ज : ऐ मालिक तेरे बन्दे हम....)
ऐ माता तेरे बेटे हम, दिया तूने हमें जब
जन्म
लाज रखना मेरी, सुन ले विनती मेरी,
दे दे चरणों में हमको शरण ।। ऐ माता.....।।टेर।।
बड़ा कमजोर हूँ मै अभी, मुझमें अवगुण भरे हैं सभी,
है लगन ये लगी, मन में आश जगी,
माँ करेगी दया तू कभी,
होगा हम पर तेरा जो करम, माँ अमावस को आयेंगे
हम,
साथ रोली लिये हाथ मोली लिये,
माँ बढ़ा दे तू अपने कदम ।। ऐ माता.... ।।१।।
जब कष्टों का हो सामना, माँ तू ही हमें
थामना
नाम जपते रहें, ध्यान धरते रहें,
तेरे दर्शन की हो कामना
जब निकलने लगे मेरा दम, कर देना जरा सी रहम
आये अंतिम घड़ी, पास रहना खड़ी
माँ मिटा देना सारे भरम ।। ऐ माता... ।।२।।
Comments