Posts

Showing posts with the label Khatu

सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है | Saanvre Haare ka Sahara Tera Naam Hai | Bhajan 179

Image
  दोहा – मन को मारने से कुछ नहीं होगा, ऐसे हारने से कुछ नहीं होगा, एक धाम हैं जिसे मैं जानता हूँ पहुँच जा खाटू, वहां जाने से बहुत कुछ होगा। सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, इस दुनिया में हारे हुओं को, मिलता यहाँ आराम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ सपने जो मेरे, आधे अधूरे, खाटू वाले श्याम बाबा, कर दो पूरे, इस दुनिया में लखदातारी, तेरा साँवरिया नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ मैं भी हूँ चाहता, मेरा भी नाम हो, मेरी पहचान मेरा, खाटू वाला श्याम हो, दुनिया की दौलत बाद की बातें, जान से प्यारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ देखे है हमने,जग के नजारे, सारे है फीके बाबा, आगे तुम्हारे, भजन करूँ तुझे नमन करूँ, सुबह शाम यही मेरा काम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, इस दुनिया में हारे हुओं को, मिलता यहाँ आराम है, साँवरे ...

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है | Teri Morchadi Baba Jab Bhi Lehrati Hai | Bhajan 179

Image
तर्ज –   तू किरपा कर बाबा। तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ जो दीन दुखी तेरे दरबार में है आता, तेरी मोरछड़ी से वो पल भर में तर जाता, सारे कष्टों की वो औषधि बन जाती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा थामे रहना हर दम, जो आये शरण तेरी कट जाएँ सारे गम, तेरी मोरछड़ी बाबा हर दुःख से बचाती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ अपने भक्तों को तुम झाड़ा देना इसका, जैसा हो जिसका दुःख कट जाए वो सबका, ‘हरि’ मोरछड़ी तेरी किरपा बरसाती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये | Baba Ki Kirpa Jispe Ho jaye, Mauj Udaye | Bhajan 178

Image
  बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये, ले ले तू नाम ले ले, बाबा का नाम ले ले, सुबह को श्याम ले ले, बाबा की किरपा जिस पे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || चाहे गरीब हो, चाहे फ़कीर हो, चाहे बुरी से बुरी, उस की तकदीर हो, बाबा दयालु, सब को निभाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || पीतल की सोना, कंकर का मोती, बन जाये पल में, किरपा जो होती, पल में करिश्मा, करके दिखाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा के बेटे, दुःख नहीं पाते, वनवारी हर दम, खुशियां मनाते, भक्तो का दुःख ले, खुद ही उठाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये ||

Bhajan - 163 | सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा | Sunle O Sanwariya Mujhe Tera Hi Sahara ...

Image
सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा, तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा || दूर दूर तक ओ सांवरिया, सूजे नही किनारा, एक बार आ जाओ मोहन, मैंने तुम्हे पुकारा, तुम बिन कौन हमारा .. ss .. बाबा तुम बिन कौन हमारा, तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा || नैया हमारी ओ सांवरिया, अब है तेरे भरोसे, खेते खेते हार गया हु, डरता हु लहरों से, गिर गये काले बादल .. sss और छाया है अंधरा, तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा || अंधारी रातो में कान्हा, बिजली कढ़ कढ़ कढ़के, डूब न जाये नैया मेरी, दिल मेरा ये धडके, श्याम को भी तारो .. sss  लाखो को तुमने तारा, तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा || सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा, तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा ||

Bhajan 161 | श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है। Shree Radhe Govinda Mann Bhaj le Hari Ka Pyaara Naam He ...

Image
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है। गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥ मोर मुकुट सर गल बन माला, केसर तिलक लगाए, वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को शयामल भाया, तुकाराम और नामदेव ने, विठ्ठल विठ्ठल गाया। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ नरसी ने खडताल बजा के, सांवरिया को रिझाया, शबरी ने अपने हाथों से, प्रभु को बेर खिलाया। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ राधा शक्ति बिना ना, कोई श्यामल दर्शन पाए, आराधन कर राधे राधे, काहना भागे आए। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ सिमरन का रस जिसको आया, वो ही जाने मन में, निराकार साकार होतरे, भगतों के आँगन में। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ श्याम सलोना कुंजबिहारी, नटवर लीलाधारी, अन्तर्वासी हरिअविनाशी, लागे शरण तिहारी। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है। गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्या...

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से | Bhajan 159 | Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se ...

Image
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, ॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से...॥ मैया करादे मेरो ब्याह ... उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है, कैसे करादू तेरो ब्याह ... .॥ जो नहीं ब्याह कराये, तेरी गैया नहीं चराऊ आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न आऊँ आएगा रे मज़्ज़ा रे मज़्ज़ा अब जीत हार का ॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से...॥ चन्दन की चौकी पर मैया तुझको बिठाऊँ अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊं भोजन मैं बनवाऊंगा बनवाऊंगा, छप्पन प्रकार के ॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से...॥ छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी तेरे सामने मैया वो घूँघट न खोलेगी दाऊ से जा कहो जा कहो बैठेंगे द्वार पे ॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से...॥ सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काएं लेके बलैयां मैया हिवडे से अपने लगाये नज़र कहीं लग जाये न लग जाये न मेरे लाल को ॥ राधिका गोरी से बिरज की छोरी से...॥ राधिका गोरी से बिराज की छोरी से कान्हा कारादू तेरो बियाह ...........

दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से | Bhajan 158 | Dinanath Meri Baat Chaani Koni Tere Se ...

Image
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || खाटू वाले श्याम तेरी, शरण में आ गयो श्याम प्रभु रूप तेरो, नैणां में समां गयो बिसरावे मत बाबा, हार मानी तेरे से आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || बालक हूँ मैं तेरो श्याम, मुझको निभायले दुखड़े को मारयो मन, कालजे लगायले पथ दिखलादे बाबा, काढ़ दे अँधेरे से आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || मुरली अधर पे, कदम तल झूमे हैं भक्त खड़ा तेरे, चरणां ने चूमे हैं खाली हाथ बोल कया, जाऊ तेरे-नेरे से आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से, आँखड़ली चुराकर बाबा, जासी कठे मेरे से || खाओ हो थे खीर चूरमो, लीले ऊपर घूमो हो सेवका न बाबा थे, क़द्दे ही कोनी भूलो हो टाबरियाँ की झोली भर, भेजो थारे डेरे से आँखड़ली चुराकर...

मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना । Bhajan 145 | Mujhe Raas Aa Gaya He Tere Dar Pe Sar Jhukana ...

Image
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना । तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना ॥ मुझे कौन जानता था, तेरी बंदगी से पहले । तेरी याद ने बना दी, मेरी ज़िन्दगी फ़साना ॥  ||मुझे रास आ गया है|| मुझे इसका गम नहीं है, की बदल गया ज़माना । मेरी ज़िन्दगी के मालिक, कहीं तुम बदल न जाना ॥  ||मुझे रास आ गया है|| यह सर वो सर नहीं है, जिसे रख दूँ फिर उठा लूं । जब चढ़ गया चरण में, आता नहीं उठाना ॥  ||मुझे रास आ गया है|| तेरी सांवरी सी सुरत, मेरे मन में बस गयी है । ऐ सांवरे सलोने, अब और ना सताना ॥  ||मुझे रास आ गया है|| दुनियां की खा के ठोकर, मैं आया तेरे द्वारे । मेरे मुरली वाले मोहन, अब और ना सताना ॥  ||मुझे रास आ गया है|| मेरी आरजु यही है, दम निकले तेरे दर पे । अभी सांस चल रही है, कहीं तुम चले ना जाना ॥  ||मुझे रास आ गया है||

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे, लताओं में बृज की गुजारा करेंगे। Bhajan 126 | Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge ... | Shree Krisha Kanhaiya Bhajan

Image
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे, लताओं में बृज की गुजारा करेंगे। कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी, कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी, उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे, लताओं में बृज की गुजारा करेंगे। बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥ उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥ जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥ उन्हें प्रेम डोर से हम बाँध लेंगे तो फिर वो कहा भाग जाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥ उन्होंने छुडाये थे गज के वो बंधन वही मेरे संकट मिटाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥ उन्होंने नचाया था ब्रह्माण्ड सारा मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥ भजेंगे जहा प्रेम से नन्द नंदन कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे ॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता, ...| Bhajan 121 | Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota ...

Image
अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता, तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता । मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम । जबसे मिली है दया हमको इनकी, तो राहें बदल दी मेरी जिन्दगी की । नजारे करम का इशारा ना होता, तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥ ॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥ मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम । इन्ही के सहारे जीए जा रहे है, नाम का अमृत पीए जा रहे हैं । मेरा बिगड़ा जीवन संवारा ना होता, तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥ ॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥ मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम । कोई नहीं था दुनियाँ में अपना, कन्हिया से मिलना लगता है सपना । कन्हिया ने हमको जो पुकारा ना होता, तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥ ॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥ मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम । भँवर में थी नैया, दिया है किनारा, इन्ही की कृपा से चले है गुजारा । कृपा भरी दृष्टि से निहारा ना होता, तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ॥ ॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥ मेरे श्याम, म...

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है | Bhajan 118 | Shri Radhe Govinda Mann Bhaj Le ....

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है। गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है॥ मोर मुकुट सर गल बन माला, केसर तिलक लगाए, वृन्दावन में कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को शयामल भाया, तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ नरसी ने खडताल बजा के सांवरिया को रिझाया, शबरी ने अपने हाथों से प्रभु को बेर खिलाया। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पाए, आराधन कर राधे राधे काहना भागे आए। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ सिमरन का रस जिसको आया, वो ही जाने मन में, निराकार साकार होतरे भगतों के आँगन में। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ श्याम सलोना कुंजबिहारी नटवर लीलाधारी, अन्तर्वासी हरिअविनाशी लागे शरण तिहारी। श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है॥ श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है। गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम ह...

सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी ... | Bhajan 110 | Shri Krishna Bhajan | Sun Le Kanhaiya Arji Hamari ...

Song Link Click Here :  For Voice Recording of the Bhajan :  Sun Le Kanhaiya Arji Hamari (तर्ज : सागर किनारे दिल ये पुकारे ...) सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी, तारों ना तारों ये है मर्जी तुम्हारी-2 सुन ले कन्हैया॥ हम पे क्या बीती, कैसे बताये-2 किस दौर से गुजरे, कैसे सुनाये। तुमको पता है, हाल मुरारी।। सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी ... लाज पे आंच बाबा, आने ना पाये-2 जाये तो जान जाये, आन ना जाये। सारा जमाना, इसका शिकारी।। सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी ... लाज की भिक्षा , झोली में दे दो-2 भटक रहा हूँ, शरण में ले लो। दर पे खड़ा है, तेरा भिखारी। सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी ... जो भी कहोगे, वो ही करूंगा-2 जैसे रखोगे, वैसे रहूँगा। तुझसे भरोसा, मेरा है भारी। सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी ...

सांवली सूरत पे मोहन , दिल दीवाना हो गया ... | Bhajan - 107 | Shri Krishna Shyam Bhajan | Sanwli Surat Pe Mohan Dil Diwana Ho Gaya ...

For Audio Click Here :  Sanwli Surat Pe Mohan Dil Diwana सांवली  सूरत  पे  मोहन , दिल  दीवाना  हो  गया  .. २  दिल  दीवाना  हो  गया , मेरा , दिल  दीवाना  हो  गया … सांवली  सूरत  पे  मोहन , दिल  दीवाना  हो  गया || एक  तो  तेरे  नैन  तिरछे , दूसरा - काजल  लगा  ss … २  तीसरा , नज़रें  मिलाना , दिल  दीवाना  हो  गया … सांवली  सूरत  पे  मोहन , दिल  दीवाना  हो  गया || एक  तो  तेरे  होंठ  पतले , दूसरा  – लाली  लगी  ss … २  तीसरा , तेरा  मुस्कराना , दिल  दीवाना  हो  गया … सांवली  सूरत  पे  मोहन , दिल  दीवाना  हो  गया || एक  तो  तेरे  हाथ  कोमल , दूसरा  – मेहँदी  लगा   ss … २   तीसरा , मुरली  बजना , दिल  दीवाना  हो  गया … सांवली  सूरत  पे  ...

श्याम तेरे ही भरोसे .... | Bhajan - 99 | Shri Shyam Sundar Bhajan | Shyam Tere Hi Bharose ...

(तर्ज : थोड़ा सा प्यार हुआ है, थोड़ा है बाकी) अंतरा   श्याम तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है - (२) | तू ही मेरी नाव का मांझी sss - (२) , तू ही पतवार है - (२) || श्याम तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है || अस्थाई हो अगर अच्छा माझी, नाव पार हो जाती - (२)  | किसी की बीच भवर मे, फिर न दरकार होती - (२) || अब तो तेरे हवाले sss - (२) ,  मेरा घर बार है || श्याम तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है || मैंने अब छोड़ी चिंता, तेरा जो साथ पाया - (२)  | तुझको जब भी पुकारा अपने ही साथ पाया - (२) || पूरा परिवार ये मेरा sss - (२) , तेरा कर्ज़दार है || श्याम तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है || मुझको अपनों से बढ़कर, सहारा तूने दिया  - (२)  | जिंदगी भर जीने का, गुजारा तूने दिया  - (२) || मुझ पर तो श्याम तेरा  sss - (२),  बड़ा उपकार है   || श्याम तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है ||

खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम ... | Bhajan - 96 | Shri Khatu Shyam Bhajan | Khatu Wale Hume Bula Le Ek Baar Khatu Dham ...

खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम, आसरो थारो है | खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम, आसरो थारो है || कृष्ण कला अवतारी तू, भगतो का हितकारी तू मात वचन हिय धारी तू, भीम पुत्र बलकारी तू शीश के दानी,महा बलवानी - २ खाटू वाले श्याम, आसरो थारो है | खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम, आसरो थारो है || मीरा के घर श्याम गयो, दूध को प्यालो तुरत पियो जहर को अमृत बना दियो, श्याम नाम ले मीरा पियो मीरा हो गयी अमर, नाम ले - २ प्रेम किया निष्काम, आसरो थारो है | खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम, आसरो थारो है || नरसी जी की टेर सुनी, टूटी गाड़ी ठीक करी नानी बाई को भात भर्यो, भक्त की इच्छा पूरी करी हरष हरष गुण गावे नरसी – २ लेकर तेरा नाम, आसरो थारो है | खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम, आसरो थारो है || लाखो को तुमने तारे, बड़े बड़े कारज सारे मन इच्छा फल वो पाते, जो आवे तेरे द्वारे अटल चीर जी द्वार खड़ा है – २ राख दास की आन, आसरो थारो है | खाटू वाले हमे बुला ले इक बार खाटू धाम, आसरो थारो है ||

म्हारे सर पे है बाबा जी रो हाँथ....| Bhajan - 87 | Shri Khatu Shyam Bhajan | Mhare Sir Pe Hai Baba Ji Ro Hath ...

म्हारे सर पे है बाबा जी रो हाँथ ,  खाटू वाले रो साथ,  कोई तोह म्हारे, काई करासी  - २ || जो कोई म्हारे श्याम धनि ने, सांचे मन से ध्यावे , काल कपाल भी, सांवरिये के भगत से घबरावे , जे कोई पकड्यो है, बाबा जी रो हाँथ, कोई तोह बांको काई करासी , म्हारे सर पे है बाबा जी रो हाँथ..... जो आपके विस्वास करे, वो खुटी तान के सोवे , बैठे प्रवेश करे न कोई, बाल न बांका होवे , जानके मन में, नहीं है विस्वास, बांको तोह बाबा काई करासी , म्हारे सर पे है बाबा जी रो हाँथ..... कलियुग को यो देव बड़ो, दुनिया में नाम कमायो , जब जब भीड़ पड़ी भगत पर, डारयो डारयो आयो , यो तोह घाट घाट की जाने, सारी बात, कोई तोह म्हारो काई करासी , म्हारे सर पे है बाबा जी रो हाँथ.....

कीर्तन को है रात .... | Bhajan - 84 | Shri Krishna Sanwariya Bhajan | Kirtan Ki Hai Raat Baba Aaj Thane Aano Hai ...

For Audio Click Here :  Kirtan Ki Hai Raat Baba ( तर्ज- एक तेरा साथ ) कीर्तन को है रात , बाबा आज था न आणो है। थान कोल निभाणो है …   दरबार सांवरिया , ऐसा सज्यो प्यारो , दयालु आपको , सेवा में सांवरिया , सगला खड़या हो क , हुकुम बस आपको सेवा में थारी-२ , म्हान आज बिछ जाणो है। थान कोल निभाणो है...   कीर्तन की है त्यारी , कीर्तन करों जमकर , प्रभु क्यूँ देर करो वादो थारो दाता , कीर्तन में प्राण को , धणी क्यूँ देर करो भजनां सु थान-२ , म्हा न आज रिझाणो है । थान कोल निभाणो है...   जो कुछ बण्यो म्हांसु , अर्पण प्रभु सारो , प्रभु स्वीकार करों नादान सू गल्ती , होती ही आई है , प्रभु मत ध्यान धरो “ नन्दु" सांवरिया-२ , थारी दास पुराणो है थान कोल निभाणो है...

म्हाने यादड़ली सतावै रे ....| Bhajan - 80 | Shri Khatu Shyam Bhajan | Mhane Yaadadli Satave Re ..

( तर्ज- ढोला ढोल मजीरा बाजै रे... ) अस्थाई म्हाने यादड़ली सतावै रे । कठे रहवे म्हारो श्याम धणी , म्हाने पतो बतावे रे ।। टेर ॥   अन्तरा याद करू जब हिचकी आवै , अन्न पाणी ना भावै । नैन झरे म्हारो हियो उमडै , ना कोई पतो बतावै । म्हे तो काला काग उड़ावाँ रे,  कठे रहवे म्हारो.. ॥१॥   थारी याद म्हाने ऐसी आवै , रातू नींद न आवै । थारै दर्शन किया बिना , म्हारो जीव घणो दुःख पावै । म्हे तो आँसूड़ा ढलकावां रे,  कठे रहवे म्हारो ..  ॥ २ ॥   ऐसा कोई उपाय बतावो , श्याम धणी न पाऊँ । मन में म्हारे धीर नहीं , कि तेरे द्वारे आऊँ । म्हाने बाबा का दरश करा तो रे,  कठे रहवे म्हारो ..  ॥३॥   ' भक्त-मण्डल ' करे विनती , थाने आणो पड़सी । ' नटराज ' दास है थारो , घणी हाजरी भरसी । थारा भक्त सभी हरषावै रे,  कठे रहवे म्हारो .. ॥ ४ ॥

मैं तो हूँ भिखारी बाबा, तेरे द्वार का ...| Bhajan - 79 | Shri Khatu Shyam Bhajan | Main To Hun Bhikari Baba Tere Dwar Ka ...

( तर्ज- अच्छा सिल्ला दिया तुने ) मैं तो हूँ भिखारी बाबा , तेरे द्वार का । टूटा हुआ फूल हूँ मैं , तेरे हार का ॥   बड़ी आश लेके दाता , पास तेरे आया हूँ। हाल क्या सुनाऊँ , सारे जग का सताया हूँ। भूखा हूँ मैं खाटू वाले , तेरे प्यार का ॥  टूटा हुआ फूल... ॥   दानी कोई तेरे जैसा, और नहीं दूजा है । इसी लिए घर घर में, होती तेरी पूजा है। दुःख हरते हो , सभी लाचार का ॥  टूटा हुआ फूल...  ॥   तुम्ही हो किनारा और, तुम्हीं मंझधार हो । नैया मेरी डूबे नहीं , तुम्हीं पतवार हो । टूटे न उम्मीद , मेरे एतवार का ॥  टूटा हुआ फूल...  ॥   आते हैं सवाली जो भी , माला-माल कर देते हो। किसी को भी खाली नहीं, दर से टाल देते हो। मुझको भी दे दो , मेरे अधिकार का ॥  टूटा हुआ फूल...  ॥