बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये | Baba Ki Kirpa Jispe Ho jaye, Mauj Udaye | Bhajan 178
बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये, ले ले तू नाम ले ले, बाबा का नाम ले ले, सुबह को श्याम ले ले, बाबा की किरपा जिस पे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || चाहे गरीब हो, चाहे फ़कीर हो, चाहे बुरी से बुरी, उस की तकदीर हो, बाबा दयालु, सब को निभाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || पीतल की सोना, कंकर का मोती, बन जाये पल में, किरपा जो होती, पल में करिश्मा, करके दिखाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा के बेटे, दुःख नहीं पाते, वनवारी हर दम, खुशियां मनाते, भक्तो का दुःख ले, खुद ही उठाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये ||