सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है | Saanvre Haare ka Sahara Tera Naam Hai | Bhajan 179
दोहा – मन को मारने से कुछ नहीं होगा, ऐसे हारने से कुछ नहीं होगा, एक धाम हैं जिसे मैं जानता हूँ पहुँच जा खाटू, वहां जाने से बहुत कुछ होगा। सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, इस दुनिया में हारे हुओं को, मिलता यहाँ आराम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ सपने जो मेरे, आधे अधूरे, खाटू वाले श्याम बाबा, कर दो पूरे, इस दुनिया में लखदातारी, तेरा साँवरिया नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ मैं भी हूँ चाहता, मेरा भी नाम हो, मेरी पहचान मेरा, खाटू वाला श्याम हो, दुनिया की दौलत बाद की बातें, जान से प्यारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ देखे है हमने,जग के नजारे, सारे है फीके बाबा, आगे तुम्हारे, भजन करूँ तुझे नमन करूँ, सुबह शाम यही मेरा काम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, इस दुनिया में हारे हुओं को, मिलता यहाँ आराम है, साँवरे ...