मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है | Bhajan 153 | Mere Sar Pe Jhunjhunwali Ki Chundi Lehraati He ...


नज़दीक मेरे आने से -3
आफ़त घबराती है -2
मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है
नज़दीक मेरे आने से -2
आफ़त घबराती है -2
मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है-2

चाहें लाख़ मुसीबत आये,चाहें छाए गम के बादल2
मुझकों चिंता है कैसी,मेरे सर पे माँ का आचल-2
अपने भक्तों को दुःख में-3
माँ देख ना पाती है-2
मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है-2

मैं थाम के माँ पल्ला,चलता हूँ पीछे-पीछे-2
मैं तो हूँ किस्मत वाला ,रहता हूँ चुनड़ी के निचे-2
मुझे गोद बिठा के मईया-3
सर पे हाथ फिरती है-2
मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है-2

हमने तो इतना जाना,जब से है होस सम्भाला-2
एक माँ ने जन्म दिया,और एक माँ ने हमको पाला-2
संकट आने से पहले-3
दादी खुद आ जाती है
माँ खुद आ जाती है
मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है-2

नज़दीक मेरे आने से -2
आफ़त घबराती है -2
मेरे सर पे झुंझुन वाली की चुनड़ी लहराती है-2

Comments

Popular posts from this blog