Posts

Showing posts from January, 2025

सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है | Saanvre Haare ka Sahara Tera Naam Hai | Bhajan 179

Image
  दोहा – मन को मारने से कुछ नहीं होगा, ऐसे हारने से कुछ नहीं होगा, एक धाम हैं जिसे मैं जानता हूँ पहुँच जा खाटू, वहां जाने से बहुत कुछ होगा। सांवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, इस दुनिया में हारे हुओं को, मिलता यहाँ आराम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ सपने जो मेरे, आधे अधूरे, खाटू वाले श्याम बाबा, कर दो पूरे, इस दुनिया में लखदातारी, तेरा साँवरिया नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ मैं भी हूँ चाहता, मेरा भी नाम हो, मेरी पहचान मेरा, खाटू वाला श्याम हो, दुनिया की दौलत बाद की बातें, जान से प्यारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ देखे है हमने,जग के नजारे, सारे है फीके बाबा, आगे तुम्हारे, भजन करूँ तुझे नमन करूँ, सुबह शाम यही मेरा काम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है ॥ साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, साँवरे हारे का सहारा तेरा नाम है, इस दुनिया में हारे हुओं को, मिलता यहाँ आराम है, साँवरे ...

तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है | Teri Morchadi Baba Jab Bhi Lehrati Hai | Bhajan 179

Image
तर्ज –   तू किरपा कर बाबा। तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ जो दीन दुखी तेरे दरबार में है आता, तेरी मोरछड़ी से वो पल भर में तर जाता, सारे कष्टों की वो औषधि बन जाती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा थामे रहना हर दम, जो आये शरण तेरी कट जाएँ सारे गम, तेरी मोरछड़ी बाबा हर दुःख से बचाती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ अपने भक्तों को तुम झाड़ा देना इसका, जैसा हो जिसका दुःख कट जाए वो सबका, ‘हरि’ मोरछड़ी तेरी किरपा बरसाती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥ तेरी मोरछड़ी बाबा जब भी लहराती है, भक्तों के दुःख सारे ये पल में मिटाती है ॥

बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये | Baba Ki Kirpa Jispe Ho jaye, Mauj Udaye | Bhajan 178

Image
  बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये, ले ले तू नाम ले ले, बाबा का नाम ले ले, सुबह को श्याम ले ले, बाबा की किरपा जिस पे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || चाहे गरीब हो, चाहे फ़कीर हो, चाहे बुरी से बुरी, उस की तकदीर हो, बाबा दयालु, सब को निभाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || पीतल की सोना, कंकर का मोती, बन जाये पल में, किरपा जो होती, पल में करिश्मा, करके दिखाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा के बेटे, दुःख नहीं पाते, वनवारी हर दम, खुशियां मनाते, भक्तो का दुःख ले, खुद ही उठाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये || बाबा की किरपा जिसपे हो जाये, मौज उड़ाये मौज उड़ाये ||